Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

फिल्म ‘एक परिंदा’ का ट्रेलर रिलीज

Film Ek Parinda :- भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने निर्माता रत्नाकर कुमार की आने वाली भोजपुरी फिल्म ‘एक परिंदा’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म ‘एक परिंदा’ का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इसके ट्रेलर में देखा जा सकता है कि अवधेश मिश्रा ने जीवन की सच्चाई से परिपूर्ण किरदार निभाया है। वहीं माही श्रीवास्तव ने माँ-बाप की दुलारी बेटी की भूमिका को बखूबी जिया है।अगाध प्रेम से भरा आदर्श पति-पत्नी की भूमिका में अवधेश मिश्रा और रागिनी मिश्रा ने दिल छू लेने वाला अभिनय किया है। 

अवधेश मिश्रा ने फिल्म ‘एक परिंदा’ का निर्देशन भी किया है। वर्ल्डवाइड चैनल एंड जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत एक परिंदा के निर्माता रत्नाकर कुमार, सह निर्माता निवेदिता कुमार है। वही फिल्म लेखन एवं निर्देशन अवदेश मिश्रा ने किया है। वही फिल्म के मुख्य कलाकारों में अवधेश मिश्रा, माही श्रीवास्तव, रागनी मिश्रा, हर्षित, अनिता रावत, अनिल रस्तोगी, अनूप अरोरा, महेश आचार्य, रिंकू यादव, संतोष पहलवान, विशेष सिंह, योगेश पांडेय, जुबैर शाह, निशा पांडेय, सीमा यादव, प्रिय बिस्वास और चाइल्ड आर्टिस्ट प्रियांशी पायल है। (वार्ता)

Exit mobile version