Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

‘डांस दीवाने’ को जज करने को लेकर नर्वस थे सुनील शेट्टी

Sunil Shetty :- एक्टर सुनील शेट्टी ने अपनी घबराहट के बारे में खुलकर बात की है और याद किया है कि कैसे उनकी बेटी अथिया ने ‘डांस दीवाने’ की शूटिंग के पहले दिन उनका हालचाल लेने के लिए उन्हें कई बार फोन किया था। एक्टर शो में जज के रूप में नजर आने वाले हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने उन्हें कई फोन किए। उन्होंने खुशी से बताया कि अथिया की कॉल्स ने उन्हें स्पेशल एनर्जी का एहसास दिया, जिससे उन्हें शूटिंग के बीच रिलेक्स मिला। सुनील ने कहा मैं बहुत घबराया हुआ था। मेरी बेटी, जो आमतौर पर मुझे रोजाना फोन नहीं करती, उसने मेरा हाल-चाल लेने के लिए शूटिंग के पहले दिन सुबह-सुबह मुझे फोन किया और आश्वस्त किया कि सब कुछ ठीक हो जाएगा।

घबराने की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा अथिया की बातों से मुझे एक अलग तरह की एनर्जी मिली। मैं अब बहुत कंफर्टेबल हूं, खुश हूं और शानदार टैलेंट को देखने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं। मैं सोच रहा हूं कि मैं किसी को एलिमिनेट करने का ऑप्शन कैसे चुनूंगा और यही समस्या माधुरी दीक्षित के सामने भी हैं। वह देश के टैलेंट को देख चकित हैं। एक्टर ने कहा कि इस तरह का प्लेटफॉर्म होना बहुत अच्छा है, जो योग्य प्रतिभाओं को अवसर दें। ‘डांस दीवाने’ का प्रीमियर 3 फरवरी को कलर्स पर होगा। (आईएएनएस)

Exit mobile version