Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

सोनम कपूर ने शेयर किया सिंपल मेकअप रूटीन

Sonam Kapoor Shared Simple Makeup Routine

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने अपने सिंपल मेकअप रूटीन की एक झलक शेयर की है। सोनम ने इंस्टाग्राम पर अपने “गेट रेडी विद मी” वीडियो के स्टेप्स दिखाए। क्लिप में, वह अपने फेस को मसाज करने के बाद मॉइस्चराइजर से मेकअप की शुरुआत करती हैं, फिर सीरम और प्राइमर का यूज करती हैं। इसके बाद, सोनम (Sonam) थोड़ा सा फाउंडेशन और कंसीलर लगाती हैं और अपनी आंखों के नीचे लूज पाउडर से मेकअप करती हैं। Sonam Kapoor

फिर एक्ट्रेस अपने आईलिड और आइब्रो को सेट करती हैं, और थोड़ा ब्लश और हाइलाइटर लगाती हैं। मस्कारा लगाने से पहले वह अपनी पलकों को कर्ल करती हैं। इसके बाद वह न्यूड-टोन्ड लिप कलर से मेकअप को पूरा करती हैं। कैप्शन में सोनम (Sonam) ने लिखा: “मैं तैयार हो रही हूं! नैरेशन और मीटिंग के लिए यह मेरा सिंपल रूटीन है। प्रोडक्ट्स देखें और नीचे कमेंट करें। एक्ट्रेस ने “गुड क्वालिटी प्रोडक्ट्स” के लिए सुझाव भी मांगे।

यह भी पढ़ें:

दीप्ति जीवनजी ने पैरा एथलेटिक्स में जीता गोल्ड

पांचवें चरण में राजनाथ सिंह ने डाला वोट

Exit mobile version