Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की मिरर सेल्फी

Priyanka Chopra Shared Mirror Selfie

मुंबई। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर मिरर सेल्फी (Mirror Selfie) शेयर की और साथ में एक मैसेज भी दिया। तस्वीर में प्रियंका मिरर के सामने खड़ी सेल्फी क्लिक कर रही हैं, लेकिन उस मिरर के ऊपर एक मैसेज लिखा है- ‘ट्रस्ट द प्रोसेस’। इस मिरर सेल्फी के अलावा, प्रियंका ने परफेक्ट स्किन को फ्लॉन्ट करते हुए इंस्टा पर एक और तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा स्ट्रॉबेरी डेज। Priyanka Chopra

बता दें कि एक्ट्रेस फ्रांस में अपनी फिल्म ‘हेड ऑफ स्टेट’ (Head Of State0 की शूटिंग के बाद लॉस एंजेलिस में अपने घर वापस लौट आई हैं। ‘हेड ऑफ स्टेट’ इल्या नाइशुल्लर द्वारा निर्देशित एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है। उन्होंने अपनी बालकनी से एक तस्वीर पोस्ट की और इसे कैप्शन दिया घर पर रहना…मेरी आत्मा को सुकून देता है। ‘हेड ऑफ स्टेट’ में इदरीस एल्बा और जॉन सीना भी हैं।

यह भी पढ़ें:

गोल्डन लहंगे में कहर ढा रहीं सान्या मल्होत्रा

मालीवाल ने दर्ज कराई लिखित शिकायत

Exit mobile version