Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बिना फिल्टर के जीवन काफी बेहतर: नेहा धूपिया

Neha Dhupia

मुंबई। चैट शो ‘नो फिल्टर नेहा’ की मेजबानी करने वाली एक्‍ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने कहा कि बिना फिल्टर वाला जीवन ताजगीपूर्ण, उत्साहपूर्ण और मजेदार होता है। नेहा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि अगर वास्तविक जीवन में कोई फिल्टर (Filter) नहीं होता तो उन्हें कैसा महसूस होता, उन्होंने कहा: “मुझे ऐसा लगता है कि बिना फिल्टर के जीवन वास्तव में काफी ताजा है। Neha Dhupia

यह मार्मिक, मजेदार और ईमानदार है लेकिन जब तक ये किसी को ठेस नहीं पहुंचाए, तब तक ही अच्‍छी है।’ नेहा ने कहा अगर आप इसे अपने लिए कर रहे हैं और आप बेहतर महसूस करते हैं और आप आराम से बिस्तर पर जाते हैं, यह अहम बात है।

लेकिन मुझे नहीं लगता कि किसी की भावना को ठेस पहुंचाना जरूरी है। एक्‍ट्रेस ने आगे कहा आपके अपने स्तर पर अपने स्वयं के फिल्टर का होना वास्तव में अच्छा है। नेहा जल्द ही मानसिक स्वास्थ्य (Mental Health) पर केंद्रित आगामी वेब सीरीज ‘थेरेपी शेरेपी’ में दिखाई देंगी। इसमें एक्‍ट्रेस गुलशन देवैया के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी।

यह भी पढ़ें:

हाई कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को नहीं मिली राहत

ट्रेन में सफर करके प्रचार के लिए पहुंचे शिवराज

Exit mobile version