Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

वॉर 2 में खुफिया एजेंसी एजेंट के किरदार में कियारा आडवाणी!

Image Credit: Filmfare

मुंबई | बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी फिल्म वॉर 2 में खुफिया एजेंसी के एजेंट का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं।

2019 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म वॉर में ऋतिक रौशन और टाइगर श्राफ ने मुख्य भूमिका निभायी थी। और साथ ही फैंस इस फिल्म के सेकेंड पार्ट का भी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। और इसके अलावा वॉर-2 में ऋतिक रोशन के साथ साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी नजर आ सकते हैं। और इस फिल्म में कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी।

ऋतिक रौशन और जूनियर एनटीआर ने वॉर 2 के फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग मुंबई में मार्च के महीने से शुरू की थी। दोनों ने मई के महीने में वॉर 2 के फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली थी। वॉर 2 के सेकेंड शेड्यूल की शूटिंग हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी में होगी, जहां एक्शन सीन्स की शूटिंग होगी।

इस शूटिंग में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के साथ कियारा भी होंगी। कहा जा रहा है कि कियारा आडवाणी वॉर 2 खुफिया एजेंसी से जुड़े किसी एजेंट की भूमिका निभा सकती हैं।यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।

Exit mobile version