Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान ने कहा, आप दुआ करें

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। वह ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज पर हैं और उनका इलाज चल रहा है। इस बीच उन्होंने कहा कि मेरे शरीर पर आए निशानों को मैं स्वीकार करती हूं क्योंकि यह पहला साइन है कि मैं लाइफ में आगे बढ़ रही हूं। हिना खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की। सेल्फी में वह मुस्कुरा रही हैं और विक्ट्री साइन के साथ पोज दे रही हैं। फोटोज के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा इस फोटो में आपको क्या दिख रहा है? मेरे शरीर पर निशान या मेरी आंखों में उम्मीद? ये निशान मेरे हैं, मैं इन्हें प्यार से गले लगाती हूं क्योंकि ये उस प्रोग्रेस का पहला साइन है जिसकी मैं हकदार हूं। एक्ट्रेस ने कहा कि इलाज चल रहा है।

मेरी आंखों में जो चमक है, वह बता रही है कि मैं कितनी मजबूत हूं और मेरी आत्मा कैसी है। मैं सुरंग के अंत में जो लाइट है उसे देख सकती हूं। मैं अपनी हीलिंग को मैनिफेस्ट करती हूं। मैं आप लोगों के लिए भी प्रार्थना करती हूं कि आप भी हील करें। मैं पापा की स्ट्रॉन्ग बेटी हूं। हिना (Hina) ने चार जुलाई को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह खुद अपने बाल काटती नजर आ रही हैं और बैकग्राउंड में मां के रोने की आवाज आ रही है। उन्होंने एक सोशल मीडिया (Social Media) पोस्ट में बताया था कि उन्हें तीसरे स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) है। अब उनके कीमोथेरेपी सेशन शुरू हो गए हैं। हिना अपनी मां को समझाती हैं कि ये बाल ही तो हैं, कटने के बाद फिर नए आ जाएंगे। आप परेशान न हों वरना तबीयत बिगड़ जाएगी। वह मां से ना रोने की रिक्वेस्ट करती हैं। उन्होंने कहा था सभी खूबसूरत लोगों के लिए, खासकर वो महिलाएं जो मेरे साथ इस बीमारी से लड़ लड़ रही हैं, मुझे पता है कि यह मुश्किल है।

मैं जानती हूं कि हम लोगों के लिए बाल एक ताज की तरह हैं, जिसे हम कभी नहीं उतारते। लेकिन सोचिए, अगर आपकी लड़ाई इतनी मुश्किल है कि आपको अपने बाल खोने पड़े, अपना ताज खोना पड़े? अगर आप जीतना चाहते हैं तो आपको कुछ मुश्किल फैसले लेने होंगे। और मैंने जीतना चुना है। उन्होंने आगे कहा था कि मैंने इस लड़ाई को जीतने के लिए खुद को हर एक चांस देने का फैसला किया है। मैंने अपने खूबसूरत बालों को गिरने से पहले ही काटने के बारे में सोचा। मैं इस मेंटल ब्रेकडाउन (Mental Breakdown) को कई हफ्तों तक सहन नहीं करना चाहती। मैं इस फेज के लिए अपने बालों का एक विग बनाऊंगी और उसे यूज करुंगी।

यह भी पढ़ें:

बसपा नेता की हत्या को राहुल गांधी ने बताया ‘क्रूर’

हाथरस हादसे पर एसआईटी ने रिपोर्ट सौंपी

Exit mobile version