Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

गुजरात के रंग में रंगी भाग्यश्री

Bhagyashree

Mumbai, Aug 03 (ANI): Bollywood actress Bhagyashree at the unveiling of 'Limited Edition Silver Coin' at the All India Gem & Jewellery Domestic Council (GJC) and India Jewellery Shopping Festival, at Sofitel in Mumbai on Thursday. (ANI Photo)

Bhagyashree : अभिनेत्री भाग्यश्री गुजरात में खूब एंजॉय कर रही हैं, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई। शेयर किए गए पोस्ट में वह गुजराती व्यंजनों का आनंद लेती नजर आईं। 

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें अभिनेत्री जलेबी के साथ कुरकुरे और नमकीन फाफड़ा का लुत्फ उठाती नजर आईं।

अपने वीडियो को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “मुंह में पानी आ गया! मुंह में जलेबी फाफड़ा डाल दिया! सोमवार की सुबह की शुरुआत माजा के साथ! (Bhagyashree)

वीडियो के साथ भाग्यश्री ने गीता रबारी के गाने ‘कोनी पड़े एंट्री’ को भी एड किया।

भाग्यश्री की गिनती उन हस्तियों में की जाती है, जो सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ नए-नए पोस्ट के जरिए जुड़ी रहती हैं। (Bhagyashree)

अभिनेत्री ने अपने बेटे-अभिनेता अभिमन्यु दसानी के 35वें जन्मदिन के अवसर पर बधाई देने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया, जिसमें उन्होंने अपने लाडले को ‘आंखों का तारा’ बताया था।

Also Read : भारतीय स्पिनरों ने बनाया चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार रिकॉर्ड

भाग्यश्री ने बेटे अभिमन्यु के जन्मदिन पर प्यार भरा संदेश साझा किया (Bhagyashree)

भावनाओं से लिपटे शब्दों को कैप्शन के रूप में उतारते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे के साथ बिताए हर पल को संजोकर रखती हैं।

भाग्यश्री ने न्यूयॉर्क में बिताए सभी पलों को दिखाते हुए एक वीडियो मोंटाज शेयर किया।

भाग्यश्री ने बेटे को आशीर्वाद और शुभकामनाएं देते हुए कैप्शन में लिखा, “मेरी दुनिया मेरे आंखों का तारा अभिमन्यु जन्मदिन मुबारक हो लव। आपको जिंदगी में हर खुशी मिले, आपका हर सपना सच हो और ढेरों शुभकामनाएं, जो हमेशा आपके साथ रहें। (Bhagyashree)

उन्होंने आगे लिखा न्यूयॉर्क की यादें, जब दुनिया चाहती थी कि मैं उसकी आंखों से दुनिया देखूं। जब बेटा बोले, चल मां, मैं तुझे दुनिया दिखाता हूं तो इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है। एक प्यारा सा बच्चा जिसने मेरी दुनिया बदल दी और अब तुम एक ऐसे शख्स बन गए हो, जिसके साथ मैं बिताए हर पल को संजोकर रखती हूं। (Bhagyashree)

भाग्यश्री के बेटे- अभिनेता जल्द ही कॉमेडी-ड्रामा ‘आंख मिचौली’ में मृणाल ठाकुर के साथ और ‘कॉमेडी नौसिखिये’ में अमोल पाराशर और श्रेया धनवंतरी के साथ नजर आएंगे।

Exit mobile version