Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

आयुष शर्मा ने मालदीव में परिवार के साथ मनाया 33वां जन्मदिन

Aayush Sharma :- अभिनेता आयुष शर्मा ने अपने जन्मदिन पर आगामी फिल्म ‘रुस्‍लान’ की रिलीज की घोषणा कर दी है। अभिनेता ने अपना 33वां जन्मदिन अपने परिवार के साथ मालदीव में मनाया। आयुष गुरुवार सुबह पत्नी अर्पिता और दोनों बच्चों के साथ मालदीव के लिए रवाना हुए। उन्होंने यहां अपने परिवार के साथ जन्मदिन का जश्‍न मनाया। अपनी आगामी फिल्म के पोस्टर के लिए गर्मजोशी भरी प्रतिक्रिया मिलने पर उन्होंने कहा, “मैं ‘रुस्‍लान’ पोस्टर के लिए सभी अविश्वसनीय प्यार और सराहना के लिए आभारी हूं। यह मेरे शुभचिंतकों का समर्थन है जो मुझे सीमाओं से परे जाने के लिए प्रेरित करता है।

उन्‍होंने कहा मैं आप सभी के साथ इस रोमांचक प्रोजेक्ट के बारे में और अधिक जानकारी साझा करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। मेरे जन्मदिन पर पोस्टर का अनावरण करना और इसे मिला प्यार देखना सबसे अच्छा उपहार है जो मैं मांग सकता था। मैं सभी को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं। ‘रुस्‍लान’ एक एक्शन थ्रिलर है। यह 12 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इसका निर्देशन करण एल. बुटानी ने किया है। फिल्म में जगपति बाबू और विद्या मालवदे सहित कई अन्य कलाकार भी हैं। फिल्म के बारे में अन्य विवरण अभी गुप्त हैं। (आईएएनएस)

Exit mobile version