Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

ऑस्कर में रहा ‘अनोरा’ का दबदबा, पांच अवॉर्ड किए अपने नाम

Oscars Film Anora

Oscars Film Anora : एक सेक्स वर्कर की कहानी को पर्दे पर बखूबी उतारने वाली सीन बेकर की फिल्म ‘अनोरा’ को 97वें अकादमी में बेस्ट फिल्म के साथ कुल पांच ऑस्कर अवॉर्ड मिले। ‘द ब्रूटलिस्ट’ को भी कुल तीन पुरस्कार मिले। ‘द ब्रूटलिस्ट’ के निर्माता-निर्देशक ब्रैडी कॉर्बेट हैं।  

23 कैटेगरी (श्रेणियों) में ऑस्कर विजेताओं की घोषणा की गई। सबसे ज्यादा 5 अवॉर्ड फिल्म ‘अनोरा’ ने बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में जीते। वहीं, दूसरे नंबर पर ‘द ब्रूटलिस्ट’ को 3 अवॉर्ड मिले हैं। 97वें ऑस्कर में ‘द ब्रूटलिस्ट’ 10 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी। (Oscars Film Anora)

‘अनोरा’ ने बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट डॉयरेक्टर का अवॉर्ड जीता है। सीन बेकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अनोरा’ एक सेक्स वर्कर पर आधारित है, जो एक रूसी लड़के से शादी करती है।

वहीं, ऑस्कर में तीन पुरस्कार जीतने वाली ‘द ब्रूटलिस्ट’ एक आर्किटेक्ट लास्जलो टोथ की कहानी है। टोथ कैसे करियर और परिवार के बीच तालमेल बिठाने की जद्दोजहद करता है ये बखूबी दिखाती है। फिल्म में एड्रियन ब्रॉडी, फेलिसिटी जोन्स, गाइ पीयर्स और जो अल्विन जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं।

Also Read : दक्षिण भारतीय फिल्म में डेब्यू के लिए तैयार सोनाक्षी सिन्हा

ऑस्कर 2025: जोई सल्दाना ने पहला अवॉर्ड जीता, ‘अनुजा’ रह गई पीछे! (Oscars Film Anora)

अकादमी समारोह में जोई सल्दाना को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का पुरस्कार मिला है। जोई का यह पहला ऑस्कर अवॉर्ड है। जोई को ‘एमिलिया पेरेज’ में बेहतरीन अभिनय के लिए यह सम्मान मिला। 

कीरन कल्किन को ‘द रियल पेन’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का पुरस्कार मिला। फैमिली ड्रामा ‘आई एम स्टिल हियर’ को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर का पुरस्कार मिला। ‘नो अदर लैंड’ को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का ऑस्कर मिला। (Oscars Film Anora)

97वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर में भारत की तरफ से शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट होने वाली फिल्म ‘अनुजा’ पुरस्कार पाने से चूक गई। इस कैटेगरी में फिल्म ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ ने बाजी मारी। 

डच फिल्म निर्माता विक्टोरिया वार्मरडैम और निर्माता ट्रेंट की फिल्म ‘आई एम नॉट ए रोबोट’ के लिए बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट का पुरस्कार जीतकर अनुजा के सपने को तोड़ दिया। (Oscars Film Anora)

एडम जे ग्रेव्स और सुचित्रा मट्टई के निर्देशन में बनी ‘अनुजा’ का ऑस्कर में ‘ए लीन’, ‘आई एम नॉट ए रोबोट’, ‘द लास्ट रेंजर’ और ‘द मैन हू कुड नॉट रिमेन साइलेंस’ से मुकाबला था।

Exit mobile version