Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अक्षय ने ‘गुरु’ प्रियदर्शन को दी जन्मदिन की शुभकामना

Mumbai, Mar 26 (ANI): Bollywood actors Akshay Kumar and Manushi Chhillar during the trailer launch of their upcoming film ‘Bade Miyan Chote Miyan’, in Mumbai on Tuesday. (ANI Photo)

Akshay Kumar Wishes Birthday Priyadarshan : अभिनेता अक्षय कुमार ने निर्माता-निर्देशक प्रियदर्शन को जन्मदिन की बधाई देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। अभिनेता ने अपने ‘मार्गदर्शक’ प्रियदर्शन को शुभकामना देते हुए कहा कि आपका दिन कम रीटेक से भरा हो।  

सोशल मीडिया पर एक्टिव अक्षय कुमार ने प्रियदर्शन के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा जन्मदिन की शुभकामनाएं, प्रियन सर! भूतों से घिरे एक भूतिया सेट पर दिन बिताने से बेहतर जश्न मनाने का और क्या तरीका हो सकता है? असली और बिना पैसे वाले दोनों तरह के? 

एक मार्गदर्शक बनने के लिए आपका धन्यवाद और एकमात्र व्यक्ति जो अराजकता को एक मास्टरपीस में बदल सकता है। आपका दिन कम रीटेक से भरा हो। कामना करता हूं कि आपका आने वाला साल शानदार हो प्रियदर्शन सर।

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में अक्षय कुमार और प्रियदर्शन हंसते हुए दिखाई दिए। अक्षय कुमार का प्रियदर्शन के साथ बॉंड काफी गहरा है। दोनों साथ में कई फिल्म कर चुके हैं।

इन फिल्मों की सूची में ‘हेरा फेरी’, ‘फिर हेरा फेरी’, ‘दे दना दन’, ‘भागम भाग’, ‘गरम मसाला’, ‘भूल भुलैया’ के साथ ही अन्य फिल्में भी शामिल हैं।

Also Read : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर पर चुनाव आयोग का छापा

अभिनेता-निर्देशक की जोड़ी कई सफल फिल्मों के बाद एक बार फिर से आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत बंगला’ में साथ आने के लिए तैयार हैं। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है।

अक्षय ने हाल ही में पर्दे के पीछे की एक तस्वीर पोस्ट की थी। निर्देशक प्रियदर्शन की ‘भूत बंगला’ में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर को निर्माताओं ने पहले ही जारी कर दिया था। हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट के बारे में निर्माताओं ने अभी तक जानकारी नहीं दी है।

अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता ‘कन्नप्पा’ के साथ तेलुगू फिल्मों में डेब्यू करने को तैयार हैं। अक्षय का फर्स्ट लुक हाल ही में जारी हुआ, जिसमें वो हाथों में त्रिशूल और डमरू लिए दिखे थे। 

एक हाथ में त्रिशूल और दूसरे हाथ में डमरू के अलावा उन्होंने मृगछाल पहन रखी है। फिल्म में अक्षय के साथ अभिनेत्री काजल अग्रवाल हैं, जो देवी पार्वती के किरदार में हैं। फिल्म इस साल 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

इसके अलावा अक्षय के पास कई सितारों से सजी ‘हाउसफुल 5’ भी है।

Exit mobile version