Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

हैदराबाद में कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत दोसांझ को मिला नोटिस, 3 गानों पर लगी रोक, जानिए क्या है पूरा मामला

Diljit Dosanjh

Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने ‘दिल-लुमिनाती टूर’ में धूम मचा रहे हैं। उनके कॉन्सर्ट्स की फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) के लिए फैंस का प्यार साफ देखा जा सकता है।

इसी बीच उनका अगला कॉन्सर्ट आज हैदराबाद में होने वाला है, जिसको लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि, इस कॉन्सर्ट से पहले ही सिंगर को तेलंगाना सरकार की ओर से नोटिस जारी किया गया है।

नोटिस में तेलंगाना सरकार की ओर से दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) से तीन गानों पर रोक लगाई गई है। राज्य सरकार की ओर से ये नोटिस उनकी टीम और होटल नोवोटेल को दिया गया है।

नोटिस में कहा गया है वे ऐसे गाने न चलाएं जो शराब, नशे या हिंसा को बढ़ावा दें। ये कदम दिल्ली में दिलजीत के पिछले कॉन्सर्ट में इस तरह की चीजों की शिकायत मिलने के बाद उठाया गया है।

साथ ही, नोटिस में बच्चों को मंच पर न लाने और आवाज को बहुत तेज न करने की भी हिदायत दी गई है, ताकि युवा दर्शकों की सुरक्षा बनी रहे।

also read: champions trophy 2025: पाकिस्तान का बड़ा दांव, विवादों के बीच लिया अहम फैसला

दिलजीत के तीन गानों पर लगी रोक

खबर के मुताबिक, तेलंगाना के जिला कल्याण अधिकारी की ओर से दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को भेजे गए नोटिस में उन्हें अपने कॉन्सर्ट में ‘पटियाला पैग,’ ‘पंज तारा,’ और ‘केस’ गाने से मना किया गया है।

सिंगर को ये नोटिस महिला एवं बाल कल्याण और दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक विभाग की ओर से जारी किया गया है। इसके साथ ही नोटिस में शराब, ड्रग्स और गन कल्चर पर आधारित गानों पर भी रोक लगाई गई है।

इससे पहले पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट भी निर्देश जारी कर चुकी है कि लाइव शो के दौरान शराब, ड्रग्स और गन कल्चर को बढ़ावा देने वाले गाने नहीं गाए जाने चाहिए।

फिलहाल, दिलजीत के खिलाफ जारी इस नोटिस में कहा गया है कि अगर वो इस तरह के गाने गाते हैं तो उनके ख‍िलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version