Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दीपिका ने पति रणवीर के साथ फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, देखें तस्वीर

deepika padukone baby bump

source- zee news

deepika padukone baby bump: दीपिका पादुकोण सितंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही है. दीपिका पादुकोण ने हाल ही में अपने प्रेग्नेंसी फोटोशूट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. दीपिका ने पति रणवीर के साथ अपनी प्रेग्नेंसी की फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की. दीपिका और रणवीर की यह पिक्स उनके फैंस द्वारा बेहद पसंद की जा रही है. और वाकई में दीपिका इसमें बहेद खूबसुरत लग रही है. इन फोटोज़ में दीपिका के चेहरे पर ग्लो देखा जा सकता है.


also read: जानें Ganesh Chaturthi मनाने का इतिहास और 10 दिन तक क्यों होता है उत्सव

28 सितंबर को आएगा दीपवीर का बेबी

इन फोटोज को शेयर करते हुए दीपिका ने एक तरह से ट्रौलर्स को करारा जवाब दे दिया है जो उनकी प्रेग्नेंसी को फेक बता रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स में एक्ट्रेस की डिलिवरी डेट 28 सितंबर बताई जा रही हैं. दीपिका पादुकोण की बेबी बंप की पहली झलक देखकर फैंस रोमांचित हो रहे हैं. फोटोज शेयर होने के तुरंत बाद वायरल हो गई हैं. एक्ट्रेस सितंबर के आखिर में बच्चे को जन्म दे सकती हैं. लोग दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी को फेक बता रहे थे और कई तरह के दावे कर रहे थे. अब एक्ट्रेस ने बेबी बंप की तस्वीरें पोस्ट करके आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है.


 फरवरी में अनाउंस की थी प्रेग्नेंसी

दीपिका ने इस साल 28 फरवरी को सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लिखा था- सितंबर 2024. इन अनाउंसमेंट के बाद एक्ट्रेस को अनिल कपूर, करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्‌ट और मृणाल ठाकुर समेत कई सेलेब्स ने कमेंट कर बधाई दी थी.

2018 में इटली में की थी डेस्टिनेशन वेडिंग

दीपिका पादुकोण ने साल 2018 में रणवीर सिंह से शादी की थी. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म गोलियों की रासलीलाः रामलीला के सेट पर हुई थी. साथ काम करते हुए दोनों को प्यार हो गया और 5 सालों के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी कर ली. दीपिका और रणवीर ने साथ में गोलियों की रासलीलाःरामलीला, पद्मावत, बाजीराव मस्तानी और 83 में नजर आए हैं. इसके अलावा दीपिका ने रणवीर की फिल्म सर्कस में कैमियो भी किया है.

Exit mobile version