Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

शेयर बाजार में डूबे 7.6 लाख करोड़ रुपए

FMCG Share

मुंबई। लोकसभा चुनाव के बीच शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी है। गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई में मई महीने की दूसरी बड़ी गिरावट देखने को मिली। 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 1,062 अंक गिरकर 72,404 पर बंद हुआ। इससे पहले तीन मई को 1,139 अंक लुढ़का था। वहीं, निफ्टी में भी 345 अंक की गिरावट आई। निफ्टी 21,957 पर बंद हुआ। सूचकांक के 30 शेयरों में से 25 में गिरावट और पांच में तेजी देखने को मिली। बाजार की इस गिरावट में निवेशकों के 7.6 लाख करोड़ रुपए डूब गए।

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों की बाजार पूंजी चार सौ लाख करोड़ रुपए से नीचे गिरकर 393.34 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है। बुधवार को इन कंपनियों की बाजार पूंजी 400.97 लाख करोड़ रुपए थी। ऑटो को छोड़कर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के सभी सेक्टर में गिरावट दिखने को मिली। माना जा रहा है कि शेयर बाजार पहले ही अभूतपूर्व ऊंचाई को छू चुका है। इसलिए लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले मुनाफा वसूली हो रही है, जिससे लोग शेयर बेच रहे हैं।

Exit mobile version