Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मुनाफा वसूली के शिखर से लुढ़का बाजार

मुनाफा

Image Credit: News9live

मुंबई | विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र (आईटी) की प्रमुख कंपनी इंफ़ोसिस के चालू वित्त वर्ष के पहली तिमाही के परिणाम उम्मीद से बेहतर रहने के बावजूद ऊंचे भाव पर हुई मुनाफा वसूली के दबाव में आज शेयर बाजार ऊंचाई के शिखर से नीचे लुढ़क गया।

शेयर बाजार में गिरावट

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक, सेंसेक्स 738.81 अंक अर्थात 0.91 प्रतिशत का गोता लगाकर और 81 हजार अंक के शिखर से लुढ़ककर 80,604.65 अंक पर आ गया। और इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 269.95 अंक और 1.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,530.90 अंक पर रह गया।

दिग्गज कंपनियों की तरह बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर मुनाफा वसूली हुई, जिससे मिडकैप 2.31 प्रतिशत उतरकर 46,260.03 अंक और स्मॉलकैप 2.22 प्रतिशत टूटकर 52,481.80 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी में भी आई गिरावट

इस दौरान बीएसई में कुल 4010 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 3014 में बिकवाली जबकि 906 में लिवाली हुई वहीं 90 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 46 कंपनियां लाल जबकि शेष चार हरे निशान पर रही।

विश्लेषकों के अनुसार, सभी मापदंडों पर इंफोसिस की पहली तिमाही के परिणाम बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहे हैं। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इंफ़ोसिस के सीईओ की यह टिप्पणी कि वित्तीय सेवा क्षेत्र में सुधार के शुरुआती संकेत हैं आश्वस्त करने वाली है और इसे टीसीएस के इस कथन के साथ देखा जाना चाहिए कि “वित्त वर्ष 2025, वित्त वर्ष 2024 से बेहतर होगा।

इसके लिए आईटी क्षेत्र के मामूली पुनर्मूल्यांकन की आवश्यकता है और इससे आज शेयर बाजार में उछाल आने की संभावना थी लेकिन ऊंचे भाव पर हुई मुनाफा वसूली ने बाजार को शिखर से नीचे धकेल दिया।

बैंकिंग, आईटीसी और एचयूएल में सबसे ज्यादा बिकवाली

इससे बीएसई के सभी 20 समूह में गिरावट का रुख रहा। इस दौरान धातु 4.11, कमोडिटीज 3.07, सीडी 2.04, ऊर्जा 2.83, एफएमसीजी 0.33, वित्तीय सेवाएं 1.02, हेल्थकेयर 1.60, इंडस्ट्रियल्स 2.11, आईटी 0.21, दूरसंचार 2.15, यूटिलिटीज 2.51, ऑटो 2.53, बैंकिंग 0.70, कैपिटल गुड्स 1.85, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.99, तेल एवं गैस 2.87, पावर 2.67, रियल्टी 2.44, टेक 0.34 और सर्विसेज समूह के शेयर 2.42 प्रतिशत टूट गए।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.21 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.48 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जर्मनी का डैक्स 0.45, जापान का निक्केई 0.18 और हांगकांग के हैंगसेंग में 2.06 प्रतिशत की गिरावट रही।

Read More: कमजोर वैश्विक संकेतों से गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार

Exit mobile version