Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मैनकाइंड फार्मा पर टैक्स चोरी मामले में आयकर छापा

नई दिल्ली। आयकर विभाग गुरुवार को मैनकाइंड फार्मा (Mankind Pharma) लिमिटेड से जुड़े परिसरों पर तलाशी ले रहा है। अधिकारियों ने ये जानकारी दी। आयकर (Income tax) विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, हां, आयकर विभाग की टीमें टैक्स चोरी (tax fraud) के आरोपों को लेकर दिल्ली में मैनकाइंड फार्मा के दफ्तरों की तलाशी ले रही हैं।

आयकर विभाग के एक सूत्र ने कहा कि आयकर विभाग दस्तावेजों की जांच कर रहा है और कंपनी के कुछ अधिकारियों से पूछताछ भी कर रहा है। हालांकि, अधिकारियों ने अभी कोई डिटेल जानकारी नहीं दी है।

मैनकाइंड फार्मा विभिन्न चिकित्सीय क्षेत्रों में फार्मास्यूटिकल फॉमूर्लेशन के विकास, निर्माण और विपणन में लगी हुई है। इसके पास स्वास्थ्य संबंधी कई उपभोक्ता उत्पाद भी हैं। (आईएएनएस)

Exit mobile version