Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

क्रेडिट कार्ड से खर्च मई में 1.4 लाख करोड़ रुपए पर पहुंचा

RBI data :- क्रेडिट कार्ड से खर्च मई महीने में रिकॉर्ड 1.4 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के हालिया आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। पिछले वित्त वर्ष में पूरे साल के दौरान क्रेडिट कार्ड खर्च या उसपर बकाया राशि एक दायरे में रहीं। इस साल मासिक आधार पर यह पांच प्रतिशत बढ़ी है।

रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, इस साल इस्तेमाल वाले क्रेडिट कार्ड की संख्या जनवरी से 50 लाख से ज्यादा बढ़कर मई में रिकॉर्ड 8.74 करोड़ पर पहुंच गई। नए कार्ड की बात करें, तो 20 लाख का इस्तेमाल चालू वित्त वर्ष के पहले दो माह में ही हुआ है। जनवरी, 2023 में देश में 8.24 करोड़ सक्रिय क्रेडिट कार्ड थे। यह संख्या तेजी से बढ़ रही है और फरवरी में यह 8.33 करोड़, मार्च में 8.53 करोड़, अप्रैल में 8.65 करोड़ कार्ड पर पहुंच गई।

रिजर्व बैंक के अनुसार, क्रेडिट कार्ड से खर्च वित्त वर्ष 2022-23 में पूरे साल में 1.1-1.2 लाख करोड़ रुपये रहा, लेकिन चालू वित्त वर्ष में यह मई में 1.4 लाख करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है।  केंद्रीय बैंक ने बताया कि एक क्रेडिट कार्ड से औसत खर्च भी 16,144 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक के मई में सबसे ज्यादा 1.81 करोड़ सक्रिय चलन में थे। क्रेडिट कार्ड पर बकाया के मामले में 28.5 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ बैंक शीर्ष पर रहा।

दूसरे स्थान पर एसबीआई कार्ड के 1.71 करोड़ इस्तेमाल में थे। इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक के 1.46 करोड़ कार्ड प्रयोग में थे। एक्सिस बैंक 1.24 करोड़ से अधिक क्रेडिट कार्ड के साथ चौथे स्थान पर था। (भाषा)

Exit mobile version