Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अमारा राजा इंफ्रा को बांग्लादेश में 13 करोड़ डॉलर की सौर परियोजना मिली

Amara Raja Infra contract :- अमारा राजा इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड (एआरआईपीएल) को बांग्लादेश में एक नए सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिए 13 करोड़ अमेरिकी डॉलर का ठेका मिला है। अमारा राजा ने एक बयान में कहा कि इस परियोजना के साथ एआरआईपीए अंतरराष्ट्रीय सौर बाजार में प्रवेश कर रहा है, जो कंपनी के लिए एक नया मील का पत्थर है।

बयान में आगे कहा गया कि परियोजना को एक्जिम बैंक ऑफ इंडिया ने वित्तपोषित किया है और इसके तहत 100 मेगावाट (एसी) सौर पीवी पावर संयंत्र की इंजीनियरिंग, डिजाइन, आपूर्ति, स्थापना और उसे चालू करने का काम शामिल है। एआरआईपीएल ने हैदराबाद के प्रीमियर सोलर के साथ मिलकर बांग्लादेश में रूरल पावर कंपनी लिमिटेड (आरपीसीएल) से परियोजना हासिल की है। (भाषा)

Exit mobile version