Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

BSNL का न्यू ईयर धमाका, 60 दिन तक रोज 2GB डेटा, कीमत जान जियो यूजर्स रह जाएंगे दंग!

BSNL

BSNL: बीएसएनएल जैसे-जैसे 4जी और 5जी सर्विस लॉन्च करने के करीब आ रहा है, वैसे-वैसे कंपनी नए प्लान्स को पेश करके नए ग्राहक जोड़ने में लगी है। रिलायंस जियो, एयरटेल और वीआई जैसी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने जुलाई में अपने Plans को महंगा कर दिया था।

जिसके बाद लोगों ने BSNL की तरफ रुख किया, क्योंकि इनके पास अभी सबसे सस्ते Plans हैं। लोगों ने दिलचस्पी दिखाई तो BSNL भी जल्दी से जल्दी 4जी और 5जी सर्विस को लॉन्च करने की तैयारी तेज कर दी। अब BSNL ने New Year offer लेकर आया है। फायदे देखकर अन्य यूजर्स को भी जलन हो जाएगी।

BSNL Rs 277 Plan

BSNL ने फेस्टिव सीजन ऑफर पेश किया है। नए प्लान की कीमत 277 रुपये है, जिसमें यूजर को 60 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इसके अलावा 120GB डेटा मिलेग। यानी रोज 2GB डेटा। डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40Kbps हो जाएगी। आपको बता दें, यह ऑफर सिर्फ 16 जनवरी तक है। उसके बाद आप रिचार्ज नहीं करा पाएंगे। BSNL ने यह जानकारी अपने X पर पोस्ट कर दी है।

2025 में शुरू होगी 5जी सर्विस

BSNL की 4जी और 5जी सेवाएं साल 2025 में ही शुरू होंगी, इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। यह बात टीसीएस के मुख्य परिचालन अधिकारी एन. गणपति सुब्रमण्यम ने कही है। इससे पहले, भारत के दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया था कि बीएसएनएल मई 2025 तक एक लाख जगहों पर 4जी नेटवर्क शुरू करेगा। इसके बाद, जून 2025 में 5जी नेटवर्क भी शुरू हो जाएगा।

read more: राजस्थान की ये जगह सर्दियों में बनी कश्मीर, पर्यटकों की भी पहली पसंद

BSNL की 4जी-5जी सेवाएं समय पर ही शुरू होंगी। इससे लाखों BSNL यूजर्स को काफी राहत मिली है, जो हाई-स्पीड इंटरनेट का इंतजार कर रहे थे। टीसीएस ने बताया है कि काम योजना के अनुसार ही चल रहा है और सभी काम निर्धारित समय के भीतर पूरे कर लिए जाएंगे।

read more: दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बाजार बना भारतीय स्टॉक मार्केट

Exit mobile version