Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, 930 अंक गिरा सेंसेक्स

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) में मंगलवार को भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी कारोबार के अंत में लाल निशान में बंद हुए। पीएसयू बैंक, मेटल और रियल्टी सेक्टर में भारी बिकवाली देखने को मिली। शेयर बाजार में भारी गिरावट के कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप करीब 9 लाख करोड़ रुपये कम होकर 445 लाख करोड़ रुपये रह गया है। सेंसेक्स (Sensex) कारोबार के अंत में 930.55 अंक या 1.15 प्रतिशत की भारी गिरावट के बाद 81,151.27 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 309.00 अंक या 1.25 प्रतिशत गिरने के बाद 24,472.10 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स कारोबार के अंत में 1503.65 अंक या 2.61 प्रतिशत फिसलने के बाद 56,174.05 पर लाल निशान में बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप (Nifty Smallcap) 100 इंडेक्स 736.40 अंक या 3.92 प्रतिशत गिरने के बाद 18,061.00 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 705.55 अंक या 1.36 प्रतिशत गिरने के बाद 51,257.15 पर बंद हुआ। निफ्टी के ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फिन सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी, प्राइवेट बैंक, इंफ्रा, कमोडिटी सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली।

Also Read : डेविड वार्नर टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार

बाजार का रुझान नकारात्मक रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 576 शेयर्स हरे, 3,407 शेयर्स लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे। वहीं, 75 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए। सेंसेक्स पैक में आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल को छोड़कर सभी बड़े शेयर लाल निशान पर कारोबार करते हुए बंद हुए हैं। निफ्टी पैक में बीएचईएल, कोल इंडिया, एम एंड एम, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एसबीआई और हिंडाल्को टॉप लूजर्स रहे। वहीं, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) टॉप गेनर्स रहे। बाजार के जानकारों के अनुसार, “आज घरेलू बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच मंदी का माहौल हावी रहा, जिसमें छोटे और मध्यम आकार के शेयरों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ। हाल ही में अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में हुई तेज वृद्धि से अमेरिकी फेड द्वारा दरों में आक्रामक कटौती की उम्मीद कम होने का संकेत मिलता है, जिससे ईएम में फंड प्रवाह भी प्रभावित हुआ है। अल्पावधि में आय वृद्धि के सुस्त रुझानों के कारण यह मंदी का दृष्टिकोण बना रह सकता है।

Exit mobile version