टेबल टेनिस खिलाड़ी सौम्यजीत पर पत्नी ने आरोप लगाया

बारासात। ओलंपियन सौम्यजीत घोष पर उसकी पत्नी ने शादी के पांच महीने बाद ही शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है । स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी के खिलाफ दायर एफआईआर में उसकी पत्नी ने आपराधिक विश्वासघात का भी आरोप लगाया है।
उत्तरी 24 परगना जिले में बारासात पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर में सौम्यजीत के माता पिता हरिशंकर और मीना घोष, उसके दो चाचा और एक चचेरे भाई का भी नाम है । इन सभी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 498 ए (शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न), 406 (आपराधिक विश्वासघात), 195 ए (गलत साक्ष्य देने की धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया है । घोष ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है । पिछले साल मार्च में उस पर उसकी पत्नी ने बलात्कार का आरोप लगाया था जो उस समय उसकी गर्लफ्रेंड थी । उसके बाद भारतीय टेबल टेनिस महासंघ ने उन्हें अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया था । घोष ने बाद में अपनी गर्लफ्रेंड से समझौता करके तीन अगस्त 2018 को शादी कर ली जिसके बाद उसने बलात्कार के आरोप वापिस ले लिये ।
नीचे नजर आ रहे कॉमेंट अपने आप साइट पर लाइव हो रहे है। हमने फिल्टर लगा रखे है ताकि कोई आपत्तिजनक शब्द, कॉमेंट लाइव न हो पाए। यदि ऐसा कोई कॉमेंट- टिप्पणी लाइव हुई और लगी हुई है जिसमें अर्नगल और आपत्तिजनक बात लगती है, गाली या गंदी-अभर्द भाषा है या व्यक्तिगत आक्षेप है तो उस कॉमेंट के साथ लगे ‘ आपत्तिजनक’ लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आपत्ति का कारण चुने और सबमिट करें। हम उस पर कार्रवाई करते उसे जल्द से जल्द हटा देगें। अपनी टिप्पणी खोजने के लिए अपने कीबोर्ड पर एकसाथ crtl और F दबाएं व अपना नाम टाइप करें।
आपका कॉमेट लाइव होते ही इसकी सूचना ईमेल से आपको जाएगी।
बताएं अपनी राय!