नौसेना के लिए तीन नये एयर स्क्वाड्रन मंजूर

नई दिल्ली। सरकार ने समुद्री सुरक्षा को चाक चौबंद बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए गुजरात और तमिलनाडु में नौसेना के तीन नये एयर स्क्वाड्रन बनाने और केरल तथा अंडमान द्वीप में मौजूदा डोर्नियर निगरानी स्क्वाड्रनों के लिए अतिरिक्त भर्ती की मंजूरी दी है।
नौसेना के अनुसार ये तीन नये एयर स्क्वाड्रन गुजरात और तमिलनाडु में बनाये जायेंगे जिससे समुद्री क्षेत्र में निगरानी प्रणाली को पुख्ता करने में मदद मिलेगी। साथ ही सरकार ने केरल तथा अंडमान द्वीप में डोर्नियर विमानों के स्क्वाड्रनों के लिए अतिरिक्त भर्ती करने का भी निर्णय लिया है।
नौसेना के लिए 12 डोर्नियर टोही विमानों की खरीद के संबंध में 29 दिसम्बर 2016 में हिन्दुस्तान एरोनोटिक्स लिमिटेड (कानपुर) के साथ एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये गये थे। इन विमानों की आपूर्ति इसी माह शुरू हो जायेगी।
ये विमान अत्याधुनिक सेंसरों और उपकरणों से लैस हैं जिनमें ग्लास कॉकपिट , उन्नत निगरानी राडार , ऑप्टिकल सेंसर और नेटवर्क फीचर शामिल हैं। इन विमानों की मदद से समुद्री सीमाओं पर 24 घंटे सेंसर के जरिये नजर रखी जा सकेगी जिससे नौसेना की निगरानी और टोही क्षमता बढेगी। यह समुद्र के रास्ते आतंक और तस्करी की घटनाओं पर भी अंकुश लगाने में भी सहायक होगी।
नीचे नजर आ रहे कॉमेंट अपने आप साइट पर लाइव हो रहे है। हमने फिल्टर लगा रखे है ताकि कोई आपत्तिजनक शब्द, कॉमेंट लाइव न हो पाए। यदि ऐसा कोई कॉमेंट- टिप्पणी लाइव हुई और लगी हुई है जिसमें अर्नगल और आपत्तिजनक बात लगती है, गाली या गंदी-अभर्द भाषा है या व्यक्तिगत आक्षेप है तो उस कॉमेंट के साथ लगे ‘ आपत्तिजनक’ लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आपत्ति का कारण चुने और सबमिट करें। हम उस पर कार्रवाई करते उसे जल्द से जल्द हटा देगें। अपनी टिप्पणी खोजने के लिए अपने कीबोर्ड पर एकसाथ crtl और F दबाएं व अपना नाम टाइप करें।
आपका कॉमेट लाइव होते ही इसकी सूचना ईमेल से आपको जाएगी।
बताएं अपनी राय!