सत्यापन बाद मिलेगी लोकतंत्र सेनानियों को सम्मान निधि

भोपाल। मध्यप्रदेश शासन ने लोकतंत्र सेनानियों और दिवंगत लोकतंत्र सेनानियों के आश्रित पति/पत्नी का भौतिक सत्यापन करवाने का निर्णय लिया है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी कमिश्नरों और कलेक्टरों को परिपत्र भेजा है। लोकतंत्र सेनानियों के सत्यापन की कार्यवाही स्थल पर जाकर करवाने और राजस्व निरीक्षक से अनिम्न स्तर के कर्मचारी से करवाने के निर्देश दिये गये हैं।
लोकतंत्र सेनानियों को दी जाने वाली सम्मान निधि के भुगतान की प्रक्रिया का पुनर्निर्धारण करने संबंधी परिपत्र समस्त कमिश्नरों और कलेक्टरों को भेजा गया है। इसके अनुसार सत्यापन के दौरान स्थानीय व्यक्तियों से भी जानकारी प्राप्त की जायेगी। सत्यापन के बाद लोकतंत्र सेनानियों और उनके आश्रितों को सम्मान निधि की राशि वितरित करने की कार्यवाही की जायेगी।
नीचे नजर आ रहे कॉमेंट अपने आप साइट पर लाइव हो रहे है। हमने फिल्टर लगा रखे है ताकि कोई आपत्तिजनक शब्द, कॉमेंट लाइव न हो पाए। यदि ऐसा कोई कॉमेंट- टिप्पणी लाइव हुई और लगी हुई है जिसमें अर्नगल और आपत्तिजनक बात लगती है, गाली या गंदी-अभर्द भाषा है या व्यक्तिगत आक्षेप है तो उस कॉमेंट के साथ लगे ‘ आपत्तिजनक’ लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद आपत्ति का कारण चुने और सबमिट करें। हम उस पर कार्रवाई करते उसे जल्द से जल्द हटा देगें। अपनी टिप्पणी खोजने के लिए अपने कीबोर्ड पर एकसाथ crtl और F दबाएं व अपना नाम टाइप करें।
आपका कॉमेट लाइव होते ही इसकी सूचना ईमेल से आपको जाएगी।
बताएं अपनी राय!